10 Secret Tips Of Paint Business, Paint Ki Dukan Ko Kaise Grow Kare

10 Secret Tips Of Paint Business, Paint की Dukan को कैसे Grow करे ?

Paint Business Future : –

     पेंट की बिज़नेस 2025 में एक शानदार बिज़नेस है,अगर आप Hardware Business करना साहते हो तो पेंट एक अच्छा प्रोडक्ट है | आप का Dukan साहे गांव पे है यह किसी बड़े से  सिटी पे है हर जगह Paint Product की बहत ज्यादा डिमांड है | आने वाले समय में Paint  की डिमांड और भी ज्यादा होने वाला है | 2025 में हर बड़े बड़े Paint  Company अपना Paint  Dealer हर एक Location पे दे रहा है , आप  बहत ही कम पूंजी में आप किसी भी बड़े Company का dealership ले सकते | पहले की तुलना में अभी Paint Dealership लेना आसान होआ है , Birla Opus जैसे बड़े बड़े कंपनी Minimum पूंजी पर ही डीलरशिप Offer कर रहा है | 

Paint Business : –

      Paint Business एक समझदारी वाला बिज़नेस है , इस Business को सिखने के लिए कमसे कम 1 साल की जरुरत होता है | बिना सीखे इस Business को अगर अपने तेजी से Expand करने के लिए सोचा तो आप बहत loss में भी जा सकते हो | एक नया Businessman पेंट बिज़नेस में आके गलती करने से बस सके , इसीलिए में अपना 6 Years Paint Business Experience से आपको 10 Tips देने वाला हो , जिसको अगर अपने अच्छी तरह अपना लिया तो आप बहत कम समय में Paint Business में Grow कर सकते हो | यह हमेशा याद रखना Paint Business में पहले Learning होता है फिर Earning होता है | इन 10 बातो को अगर अपने सही तरीके से अपना लिया तो आप अपना Dukan को बहत जल्दी Grow कर सकते हो |

10 Secret Tips Of Paint Business : –
  1. Dealership लेते ही तुरंत Company से Credit Line मत ले | पहले आपको अपने Business में खुद का पूंजी लगाना साहिये, साहे पूंजी कम ही हो फिरभी पहले 1 साल खुद के पूंजी से Business को समझना ज्यादा जरुरी ही , फिर कंपनी से Credit लेके काम करे |
  2. पहले 1 से 2 साल तक Dukan से Customer को Credit देना नहीं साहिये , खासकर अगर आप कम पूंजी से Paint Business में आये हो | अगर अपने Credit देना शुरू कर दिया तो आपका Dukan का Growth रोक जाएगी पहले ही साल तो Credit बिलकुल न दे |
  3. आपको अगर अपना Paint की Dukan Grow करना है तो पहले 1 साल आपको Paint Business को बारीक़ी से समझने पड़ेंगे | आपको Interior Paint, Exterior Paint , Wall Primer , Putties , Waterproofing Product , Wood Finish Product, Metal Paint etc. इन Product को अच्छी तरह से समझने पड़ेंगे |
  4. Paint Business में आते ही Bank Loan ना ले , पहले 1 साल तक खुद के बिज़नेस के Profit से Business को चलाये |Bank Loan लेते ही आपके ऊपर एक दबाब होगा और आप Pressure में गलती करोगे, इसीलिए नया Paint की Dukan खोलते ही Loan बिलकुल ना ले |
  5. पहले 1 साल तक अपना Business का Profit Dukan से ना निकले | पहले 1 साल तक जो भी Profit होगा उस Profit को फिरसे Dukan पर लगा दे |
  6. Paint Business का Growth बहत हद तक Painter और कांट्रेक्टर की ऊपर भी Depend  करता है | अगर आप Painter और Contractor के साथ अच्छा रिश्ता बनाके रखेंगे , उनको Company का Scheme के बड़े में हमेशा जानकारी देंगे और Scheme का लाभ उठाने में उनका मदत करेंगे तो वह भी आपको Customer लाके देगा | Paint Business Dealer, Painter और Contractor के बिच Eco-System वाला  Business है |
  7.  Paint की Dukan खोलने के बाद जब भी Paint की martials का Order  लगाए उस समय पार एक बात का हमेशा ध्यान रखे की , आप 1 Month में जितना Sale कर सकते है उतना ही  Company को Order दे , उससे ज्यादा बिलकुल ना दे |
  8. आप जिस भी Company का Dealership लेंगे उस Company  में Interior  और Exterior में बहत ज्यादा Base की Category होगा , पर आपको Interior Paint में सिर्फ 3 Category का और Exterior Paint में 2 Category का Base का Stock करना है |
  9. Customer को जब भी Paint की Product Sale करे तब Customer को हमेशा Product की सही जानकारी देके ही Sale करे | Product की Water Dilution, Warranty, Coverage , washabilty की सही जानकारी दे |
  10. Paint की Dukan खोलते ही पहले 1 साल अच्छे से marketing करे | Dukan के नाम पर केलिन्डर ,Card और Pen जरूर बनवाये | हर महीने अपने Shop पर Painter meet जरूर Organize करे |

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top