Birla Opus ALLDRY Wall Fix Paint Review
क्या यह Best Waterproofing Product है ?
About Birla Opus Paint Product Category : –
Aditya Birla Group ने Grasim Industry के अंदर Birla Opus Paint नामक एक नया पेंट कंपनी की शरुवात की है | बिरला ओपुस पेंट मार्केट में आते ही धमाल मजा दिया है , बिरला ओपुस पेंट बहत ज्यादा पेंट Product की Range भी अपने साथ लाया है | बाकि Company के साथ अगर तुलना करे तो एक नया कंपनी होने के नाते बिरल ओपुस पेंट की Product Range और Quality दोनों ही जबरदस्त है | बिरला ओपुस पेंट ने अपने Product Range को 3 Category में भाग किआ है , जिसमे Economic Product को Style , Midrange Product को Calista और Luxury Range Product को One के नाम से नामाकरण किआ है |
Birla Opus Paint Waterproofing Product ALLDRY : –
बिरला ओपुस पेंट में Interior Paint, Exterior Paint, Putties, Wall Primer, Enamel Paint, Wood Finish, Wall Paper और Waterproofing Product है | बिरला ओपुस पेंट ने सस्ता से लेकर मेहेंगे हर Product के ऊपर काम किआ है , ताकि सभी ग्राहक बिरला ओपुस के पेंट को खरीद पाए | बिरला ओपुस पेंट को 2025 में नया ज़माने का नया पेंट का नाम दिया जा रहा है | बिरला ओपुस पेंट ने अपने Product Range में Waterproofing Product को भी शामिल किआ है , जिसमे बिरला ओपुस पेंट ने 8 Range का Waterproofing Product है |
- Alldry Repair Master
- Alldry Crack Master Paste
- Alldry Total 2K Flex
- Alldry Totall 2K
- Alldry Salt Seal
- Alldry Wall Fix 4
- Alldry Wall N Roof – 10
- Alldry Wall N Roof – 12
Video देखे : –
क्यो घर में Waterproofing करना जरुरी है :-
हम अपने घर को सजाने के लिए तो पुट्टी और पेंट तो कर लेते है , पर हम भूल जाते है घर पे Waterproofing करना | घर में जब भी पेंट कराये उसके साथ Waterproofing करना बहत जरुरी होता है | जब हमारे घर पे याह छत पे जब Water Leakage होना शुरू होता है , तब हमें एहसास होता है की , Waterproofing करना कितना जरुरी था | हमारे घर के किसी भी दिवार पर अगर Water Connection होता है , याह दिवार के एक तरफ Bathroom और Kitchen होता है तो हमें पेंट और पुट्टी करने से पहले Waterproofing करा लेना चाहिए | Waterproofing करने से घर के दिवार पर Water Leakage, दिवार पर पपड़ी नहीं निकलता है |
Birla Opus ALLDRY Wall Fix : –
Birla Opus Paint ने अपने waterproofing Category में Alldry wall Fix (Exterior) नामक एक ज़बरदस्त Product निकाला है | Alldry Wall Fix Product को Wall Primer का Waterproofing वाला Wall Primer कहा जाता है | यह Wall Primer घर के दिवार को Crack-Proof भी बनता है | इस Product की और भी कुछ Feature है , जैसे की –
- 4 Years Warranty
- Crack Bridging
- Up-to 5 degree temp. Reduction
- Water Pressure Resistance
- Film Elongation
- Whiteness
- 45 sq. feet coverage
- Pack size – 1,4,10,20 Liter Bucket Size
- MRP – 330/- per liter
- Self Life – 3 Years
- Colour – White
How To Apply Birla Opus Alldry Wall Fix : –
Step 1 : Clean & dry the surface. Fix cracks with Alldry Crack Master.
Step 2 : Apply self-priming coat at 10% dilution.
Step 3 : Apply one undiluted coat of Wall Fix 4 at forced coverage as per recommended application method.
Step 4 : Apply texture (optional) and 2-3 coats of Birla Opus exterior topcoat.
Birla Opus Alldry Wall Fix Product को बिरला ओपुस ने सिर्फ Wall के लिए ही निकाला है , इस Product से Complete Wall की Waterproofing और Wall Crack-proof हो जाता है | इस Product को आप Roof पर इस्तेमाल ना करे , Roof के लिए Birla Opus ने Alldary Roof N Wall का भी Waterproofing Product निकाला है | Alldry Wall Fix Product Specially Exterior दिवार के लिए बिरला ओपुस ने बनाये है | इस Product को अपने घर पे इस्तेमाल करने से पहले Experience Painter से contact करे जिसने पहले से waterproofing का काम किआ हो तभी उनसे काम कराये | बिरला ओपुस के Alldry Wall Fix Product के बारे में और भी कुछ जानकारी के लिए birlaopus.com पर visit करे |