Birla Opus vs Asian Paints Dealership , 2025 में किस कंपनी का डीलरशिप लेके अपना पेंट्स बिज़नेस शुरू करे ?

Birla Opus vs Asian Paints Dealership , 2025 में किस कंपनी का डीलरशिप लेके अपना पेंट्स बिज़नेस शुरू करे ?

अगर आप 2025 में पेंट्स की दुकान खोलके अपना नया बिज़नेस की शुरुवात करना चाहते है , और आप सिद्धांत नहीं कर पा रहे किस कंपनी का डीलरशिप लेके अपना पेंट्स बिज़नेस शुरू करना साहिए तो यह ब्लॉग आपको एक सही दिशा देने में काफी हद तक मदत करेगा | 2025 में पेंट्स बिज़नेस एक बहत अच्छा बिज़नेस है और आगे आने वाले वक़्त में यह बिज़नेस बहत फ़ायदेमंत होगा | आपको किस कंपनी का डीलरशिप लेना साहिए Birla Opus vs Asian Paints इस सवाल का जबाब आपको निचे दिए गए पॉइंट्स से मिल जायेगा | अपने अगर इन पॉइंट्स को ध्यान से पढ़ लिए और समाज लिया तो आखिर में आप खोद ही सिद्धांत ले सकते हो की 2025 में आपको किस कंपनी का डीलरशिप लेके अपना पेंट्स की दुकान शुरू करने साहिए |

  1. अगर आप साहते हो की एक ऐसे कंपनी का डीलरशिप ले लो ,जो कंपनी बहत सालो से पेंट्स बिज़नेस की इंडस्ट्री में काम कर रहा है , तो आपको Asian Paints की डीलरशिप लेना साहिए | Birla Opus पिछले सिर्फ एक साल पुराना कंपनी है , इसकी तोलना अगर Asian Paints के साथ करे तो यह कंपनी 1942 से पेंट्स बिज़नेस में है |
  2. आपको अगर एक ऐसा कंपनी का डीलरशिप लेना पसंद है जिसका Product Range बहत ज्यादा है , तो आपको Asian Paints की डीलरशिप लेना सहिये | Asian Paints की Product Range बहत बड़ी है जिसमे – Interior & Exterior Paints, Interior & Exterior Wall Primer, Wood & Metal Paints , Wood & Metals Primer, Melamine Product, Wallpaper, Waterproofing Product , Mechanized Tools, Ancillaries, Roller & Brushes etc. | अगर Birla Opus की बात करे तो Birla Opus के Product Range अभी तक इतना बड़ा नहीं हे , तो अगर आप Product Range साहते हो तो आपको Asian Paints का डीलरशिप लेना साहिए |
  3. अगर आप साहते हो की कंपनी का डीलरशिप लेने के बाद Product Sale करते वक़्त कस्टमर को कंपनी का बिबरन देना नहीं है, कस्टमर को पहले से कंपनी के बारे में पता हो और Product Sale आसानी से हो जाये तो आपको Asian Paints का डीलरशिप लेना साहिये | Asian Paints कंपनी का ब्रांड इतना ज्यादा है की कोइए भी कस्टमर Asian Paints का नाम नहीं जानते है ऐसा हो नहीं सकता , हर कोइए जनता है की पेंट्स प्रोडक्ट्स में Asian Paints बहत आगे है | Birla Opus की बात करे तो यह कंपनी Aditya Birla Group की एक नया पेंट्स कंपनी है जो हालही में पेंट्स बिज़नेस में आया है , वक़्त के साथ यह कंपनी भी अपना Product Range, Marketing, New Product etc. आदि के ऊपर अपना काम कर रहा है |

4. अगर आप पेंट्स बिज़नेस बहत काम निबेश के साथ शुरू करना साहते हो , अगर आप के पास पूंजी काम है तो आप Birla Opus Dealership लेके अपना बिज़नेस शुरू कर सकते हो, क्योकि Birla Opus Paints Dealership आप सिर्फ 1 लाख रुपया से शुरू कर सकते हो, Asian Paints Dealership की निबेश अगर देखे तो आपको 3,50,000 रुपया आपको Martials के First Billing में देने परतें है , उसके अलाबा आपको Tinting Machine, sacker Machine, PC System आदि पर आपके 1,20,000 रुपया निबेश हो जाता है | Birla Opus में आपको सिर्फ Martials के First Billing में ही अपना पैसा निबेश करना पड़ता है , Tinting Machine, sacker Machine, Tab आदि कंपनी के तरफ से फ्री में दिए जाते है |

5. आप अगर ऐसा पेंट्स की कंपनी के डीलरशिप लेना साहते हो , जिस कंपनी में कस्टमर को आप फ्री में प्रोडक्ट देना साहते हो और कस्टमर को खुश करना साहते हो तो आपको Birla Opus Paints Dealership लेना साहिये , क्योकि Birla Opus में आप कस्टमर को 20 लीटर पर 2 लीटर फ्री और 10 लीटर पर 1 लीटर फ्री में प्रोडक्ट दे सकते हो | Asian Paints में आपको किसी भी प्रकार का कोइए फ्री प्रोडक्ट नहीं मिलता है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top