Birla Opus vs JSW Paints Dealership
कौन है असली गेम चेंजर ?
जिस तरह भारत में तेजी से शहरीकरण बढ़ रहा है, उसी तेजी से गाओं और शहर में पेंट्स का डिमांड बढ़ रहा है | घर के सजावट के लिए पेंट्स एक अच्छा भूमिका निभाते है , बिना पेंट्स की घर खाली खाली लगता है | किसी भी प्रोडक्ट्स की डिमांड बढ़ते ही उस प्रोडक्ट्स की बिज़नेस भी तेज़ी पकड़ते है | भारत में पेंट्स की डिमांड देखते हुवे बहत सारे पेंट्स कंपनी अपना Paints Dealership देना शुरू कर दिया है | पिछले 5 साल में भारत में Decorative Paints का डिमांड बहत ज्यादा बड़ा है | अगर आप पेंट्स बिज़नेस शुरू करना साहते है तो यह वक़्त बहत सुनेहरा है क्योकि आगे आने वाले 10 साल पेंट्स बिज़नेस का बहत अच्छा जाने वाला है | 2025 में JSW Paints और Birla Opus Paints दोनों ही उभरते हुवे पेंट्स कंपनी है | अगर हम Birla Opus vs JSW Paints Dealership की बात करे तो इनदोनो की डीलरशिप की अपनी अपनी फ़ायदा और लुकसान भी है , में आपको कुछ पॉइंट्स डोंगा जिसके आधार पे आप निर्णय ले सकते है की आपकी लोकेशन, एरिया डिमांड की अनुसार आपको किस कंपनी डीलरशिप लेके अपना पेंट्स का बिज़नेस शुरू करना साहिये |
- JSW Paints की शुरुवात 2019 में हुवा था , यह कंपनी पेंट्स के अलावा Steel, Cement, Renewable Energy, Thermal Energy में अपना बिज़नेस करता है | Birla Opus Paints की शुरुवात 2023 में Aditya Birla Group ने की थी | Birla Opus Decorative Paints में आने से पहले ही पेंट्स बिज़नेस Birla White के नाम से कर रहा था , जिसमे Birla White ने Wall Primer, Putty आदि बेचा करता था | Birla पेंट्स के अलावा UltraTech Cement , Pantaloons , Aditya Birla Fashion आदि में अपना बिज़नेस करता है |
- JSW Paints की पुरे भारत में 2 manufacturing Plant है , पहला है कर्नाटक में और दूसरा है महाराष्ट्र में जिसकी manufacturing capacity है 150,000 किलोलिटर | Birla Opus Paints की पुरे भारत में 6 manufacturing Plant है – 1.Haryana 2.Punjab 3.Tamilnadu 4.Karnataka 5.Maharashtra 6.West Bengal जिसकी manufacturing capacity है 1096 मिलियन लीटर | किसी भी कंपनी का अगर manufacturing capacity ज्यादा होता है तो उस कंपनी प्रोडक्ट की डिस्ट्रीब्यूशन में दिक्कत नहीं आता है और डीलर को वक़्त से अपना प्रोडक्ट मिल जाता है |
- JSW Paints का पुरे भारत में 6000 डीलर नेटवर्क है और Birla Opus Paints का भारत में अभी तक लगभग 50,000 बन चुके है | किसी भी कंपनी में ज्यादा डीलर होना कंपनी के लिए तो अच्छा है पर डीलर के लिए यह ठीक नहीं है | किसी भी कंपनी का ज्यादा डीलर होने से प्रोडक्ट के दाम में गिरावट, डीलर के लाभ आदि कम होने लगते है और वक़्त के साथ कम्प्यूटेशन बेहद ज्यादा बढ़ जाता है | JSW Paints बहत कम डीलर के साथ अपना काम कर रहा है , जिससे डीलर के बिच प्राइस वॉर नहीं होता है और हर डीलर अपना अपना एरिया में अछि तरह काम कर सकता है , इस मामले में JSW Paints आगे है |
- JSW Paints का एक Tagline है Any Colour One Price , अगर आप JSW Paints का कोइए भी Colour Shade लेते हो तो आपको अलग अलग दाम नहीं देने पड़ते है आपको One Price पे सारे Colour Shade मिल जाता है | JSW Paints के अलावा भारत में कोइए भी एसा कंपनी नहीं है जो One Price पर सारे Colour Shade देती है , इस मामले में अगर आप JSW Paints Dealership लेते हो तो आप कस्टमर को One Price पर प्रोडक्ट सेल करके अपने शॉप का एक अलग पहचान बना सकते हो , जो को Birla Opus Paints Dealership में यह आपको नहीं मिलेगा |
- अगर आप Birla Opus Dealership लेते हो तो आपको हर Base के लिए कंपनी को अलग अलग प्राइस देने पड़ते है , पर अगर आप JSW Paints Dealership लेते हो तो सारे Base के का दाम एक ही होगा , आपको अलग अलग Base के लिए अलग अलग दाम देने नहीं पड़ेंगे , जो की एक नए डीलर के लिए फायदे की सौदा है |
उपर दिए गए पॉइंट्स को आप बारीकी से समझ के अपने एरिया और जरुरत के हिसाप से आप अपना डीलरशिप ले सकते हो