अगर आप सोच रहे हो 2025 में आपको एक अच्छा सा बिज़नेस की शुरुआत करनी है , तो आप पेंट बिज़नेस से अपनी शरुआत कर सकते हो | जिस तरह भारत में बिकास हो रहा है , सहरो और गावों में नए नए मकान बन रहा है उसी प्रकार दिन बा दिन पेंट की जरुरत भी बर रहा है | 2025 में पेंट Industry की बात करे तो , यह Industry Rs.620 Billion की है और हर साल बार ही रहा है , 2028 तक यह Industry 1 Trillion की होने बाला है |

आप अपनी पेंट की बिज़नेस गावों याह शहर किसी भी जगह से शुरू कर सकते है | पेंट बिज़नेस की शरुवात आप किसी भी कंपनी की Dealership लेके शरू कर सकते है | यह बिज़नेस Asian Paint, Berger Paint ,Birla Opus , Jsw Paint जैसे बड़े Company का Dealership लेके शरुवात कर सकते है | 2025 में पेंट Company का Dealership लेना बहत ही आसान हो सुका है , बहत कम Documents और पूंजी देकर आप पेंट Company का डीलर बन सकते है |

इस बिज़नेस की शरुवात करने के लिए आपके पास एक सोटा सा दुकान होना साहिये | अगर बिज़नेस की शरुवात करनी की Documents की बात करे तो आपके पास GST Certificate , Shop Trade License , Pan Card , Aadhar Card ,Current Account और Blank Cheque साहिये |अगर हम पूंजी की बात करे तो कंपनी के हिसाप से अलग अलग होता हे , फिरभी आप 2 Lakh से ही इस बिज़नेस की शरुवात कर सकते हे |
इस बिज़नेस की Product की बात करे तो इसमें Interior पेंट , Exterior पेंट ,Wall Primer , Putties और Wood और Metal Paint रेहता है | Dealership लेने के बात company के तरफ से Tinting Machine ,Gyro Shaker Machine, Ups Machine और Tab दिया जाता है |