Wall Primer लगाते वक़्त यह 5 गलती ना करे , 5 Mistakes to Avoid When Applying Wall Primer
भारत में जिस तरह बिकाश हो रहा है , उसी तेजी से पेंट्स के डिमांड भी हो रहा है | भारत में जब भी किसी दिवाली, होली यह घर पे शादी जैसा माहौल होता है तब हम घर पे पेंट्स करवाते है | पेंट्स हमारे घर को रौनक देता है और घर पर एक ख़ुशी का माहौल लाता है | घर पर सही आप जितना भी फर्नीचर लगा लो बिना पेंट्स किये घर सोना सोना लगता है | हम अपने घर के लिए तो अच्छा सा पेंट्स लगा लेते है , पर प्राइमर लगते वक़्त बहत बार गलती कर बैठते है , पेंट्स की तरह हम प्राइमर के ऊपर उतना ध्यान नहीं देते है | हम जाने अनजाने में Wall Primer लगाते वक़्त यह 5 गलती कर देते है | घर पे पेंट करने से पहले हम Putty करवाते है इसके बाद बारी आती है Wall Primer की , हमारे घर के दिवार का रंग कितना ज्यादा Shining और Smooth Finish होगा वह बहत हद तक Depend करता है की हम Wall Primer को कैसे इस्तेमाल करते है | Wall Primer करने से हमारे घर की दीवार पर एक smooth finish आता है , इसके अलावा Wall Primer Paint और दीवार के बीच Adessive का काम भी करता है | Wall Primer दीवार पर लगाने से पेंट की life , Shining ,Smoothness, Washability Power बढ़ जाता है | बिना Wall Primer लगाए अगर अपने पेंट का इस्तेमाल किया तो आपको Company के तरफ से मिलने वाला पेंट पे वारंटी भी Decline हो जाता है | पेंट और प्राइमर दीवार के लिए बहत ही जरुरी है |
5 Mistakes to Avoid When Applying Wall प्राइमर : –
- Wall Primer जब भी दिवार पर इस्तेमाल करे कभी भी Single Coat ना करे हमेशा Double Coat ही करे | Single Coat का मतलब है की अपने एक नया दिवार पर एक बार ही Wall Primer लगया है , जो की आपको Single Coat सोखने के बाद फिरसे एक बार दिवार पर लगाना है और उसके बाद ही पेंट्स का इस्तेमाल करना है |
- घर की बाहर की Walls की लिए Exterior Wall Primer लगया जाता है , जो Weather Proof और Waterproof होता है | Exterior Wall Primer को Interior Wall पर इस्तेमाल किआ जा सकता है , पर Interior Wall Primer को Exterior Wall पर बिलकुल भी इस्तेमाल ना करे | Interior Walls की लिए हमेशा Interior Wall Primer ही लगवाए | पर हम यह गलती कर देते है , Exterior Wall पर Interior Primer लगा देते है , यह गलती करने से Exterior Wall पेंट्स बहत जल्दी ख़राब होना शुरू हो जाता है |
- घर के दिवार पर पेंट्स करने से पहले एक बात हमेशा ध्यान रखे की बहार की दिवार हो यह अंदर की दिवार हो , जिस दिवार के साथ Bathroom, Kitchen यह किसी भी ऐशा जगह जहा पर हमेशा पानी का काम रहता है, यह ऐशा दिवार जहा बारिश का पानी दिवार पर गिरता है उस दिवार पर Wall Primer लगाने से पहले दिवार को Waterproofing Products से Waterproof करके फिर Wall Primer का इस्तेमाल करे | Waterproof करने से दिवार पर सेलन , पपड़ी , वाटर लीकेज नहीं होता है |
- Wall Primer लगते वक़्त यह ध्यान रखे की Single Coat Wall Primer लगाने के बात दिवार को सोखने के लिए 4-6 घंटे का वक़्त दे , एक बार सोखने के बात फिर Double Coat Wall Primer लगाए और फिरसे 4-6 घंटे सोखने के लिए दे और उसके बात ही पेंट्स का इस्तेमाल करे |
- Wall Primer को हमेशा कंपनी के दिए गए अनुसार है Water Dilution करे यानि पानी का मिश्रण सही प्रकार से करे | लगभग हर कंपनी में Wall Primer का पानी मिश्रण 500-700 ml दिए जाते है इसका सही प्रकार पालन करना बहत ज्यादा जरुरी होता है |
उपर दिए गए यिन 5 नियम का पालन करके Wall Primer का इस्तेमाल करे | अगर अपने यह 5 गलती में से किसी 1 भी गलती को दोहरा दिया तो आपको Wall Primer लगाने का सही लाभ बिलकुल भी नहीं मिलेगा साथ ही पेंट्स का भी Warranty Time से पहले खराप होना दिखयी देगा, तो हमेशा इन बातो को ध्यान में रखते होए Wall Primer का इस्तेमाल करे |